बायकॉट कतर एयरवेज का हैशटैग चलाने वाले लड़के ने एक गलती कर दी, और फिर..

 

नई दिल्ली, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच भारत में कतर एयरवेज को बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर उठी। इतना ही नहीं इसके बाद इस बायकॉट के जवाब में एक यूजर ने ऐसा इंटरव्यू शेयर कर दिया जो भारत में तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोग इसे मजेदार बता रहे हैं तो कुछ इस पर भड़क गए हैं।

दरअसल, विवादित टिप्पणी के बाद कतर ने भी इस पर नाराजगी जताई तो वासुदेव नामक एक भारतीय यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसमें कतर एयरवेज के बायकॉट की मांग करते हुए एक हैशटैग का प्रयोग किया। लेकिन यहां यूजर से गलती यह हो गई कि उसने बायकॉट की स्पेलिंग गलत करते हुए bycott लिख दिया। इसके बाद इस पर अहद नामक एक यूजर का रिप्लाई वायरल हो गया।

अहद नामक यूजर ने कतर एयरवेज के सीईओ के एक इंटरव्यू का सहारा लिया और उसे एडिट किया यानी बैकग्राउंड में यूजर ने अपनी आवाज डाल दी। उसमें यह सुना जा सकता है कि सीईओ कहते हैं, ‘मैंने अपनी सारी मीटिंग्स कैंसिल कीं और सीधे कतर चला आया। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरी एयर लाइंस के सबसे बड़े शेयर होल्डर वासुदेव ने छत पर बने अपने हेडक्वाटर से कतर एयरवेज के बायकॉट का ऐलान कर दिया। उनके बॉयकॉट की वजह से अब हमें समझ नहीं आ रहा कि हम कैसे अपना बिजनेस करेंगे, क्योंकि यह एक नए तरह का और एक अलग लेबल का बॉयकॉट है जिसकी स्पेलिंग bycott है।’

इसके अलावा भी यूजर ने मजाक बनाने वाली कई बातें बोली हैं। जैसे ही उसने यह वीडियो पोस्ट किया, यह वायरल हो गया। लोग इस पर प्रतिक्रिया भी देने लगे। हालांकि इस पर भी सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा हुआ नजर आया। कुछ लोग ट्विटर पर कतर एयरवेज के बॉयकॉट की मांग करने लगे तो कुछ ने इसे नामुमकिन बताया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.