बड़ौदा यूपी बैंक ने निकाली बाइक रैली – क्षेत्रीय प्रबंधक व डीडीएम नाबार्ड ने रैली का किया शुभारंभ – ग्राहकों से जनसंवाद कर ऋण योजनाओं के अलावा जन समर्थ पोर्टल की दी जानकारी
फतेहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे आइकानिक वीक में बड़ौदा यूपी बैंक की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार झा व डीडीएम नाबार्ड प्रसून चंद्रा ने पटेलनगर स्थित कार्यालय से किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों वर्मा चौराहा, चौक चौराहा, मुख्य शाखा, बस स्टाप, बाकरगंज, शाखा पक्का तालाब, नगर पालिका, डाक बंगला, तांबेश्वर चौराह, बुलेट चौराहा, जिलाधिकारी आवास मार्ग होते हुए विकास भवन स्थित बैंंक शाखा पहुंचकर समाप्त हुई।
तत्पश्चात मुख्य शाखा में ग्राहकों से जन संवाद स्थापित कर मुख्य शाखा प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने बैंक में उपलब्ध ऋण योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जन समर्थ पोर्टल की जानकारी दी। पक्का तालाब शाखा प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से ग्राहकों को अवगत कराया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत आच्छादित ग्राहकों की दुखद मृत्यु के उपरांत नामित लाभार्थियों को दो-दो लाख रूपए के चेक प्रदान किए गए। विकास भवन शाखा के मुख्य प्रबंधक नल बहादुर ने युवाओं के विकास हेतु स्वरोजगार योजनाओं एवं भारत सरकार की ऋण योजनाओं से ग्राहकों को अवगत कराया। बाइक रैली में बैंक शाखाओं एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। रैली में मुख्य प्रबंधक केदार सिंह भास्कर, राकेश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक राकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक गीता सरन श्रीवास्तव, वित्तीय समावेशन अधिकारी सुरेंद्रा, आशीष कुमार, अश्वनी शुक्ला, प्रशांत गौरव, भारत भूषण, बैंक मित्र पर्यवेक्षक संतोष मिश्र भी मौजूद रहे।