अफवाहों पर न दें ध्यान, बनाए रखे शांति: डीएम – अपनी-अपनी वाणी में संयम बनाकर नागरिकों को करें जागरूक – डीएम ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

फतेहपुर। जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरूवार को जिले के धर्मगुरूओं के साथ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें डीएम ने धर्मगुरुओं से कहा कि सभी लोगों का कर्तव्य है कि समाज में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, समाज मे शांति बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य है।
डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्म समान होते हैं। शांति से प्रगति का कदम निकलता है। नागरिक अपनी वाणी, कृत्यों, एकता का हमेशा प्रतीक होते हैं। हम सभी को अपनी-अपनी वाणी में संयम बनाए रखने के साथ ही सही दिशा में समाज के नागरिकों को जागरूक करना है। युवा पीढ़ी के लोगों को सकारात्मक दिशा दिखाकर राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी थानावार क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको से बैठक कर समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील करें। समाज में भ्रामक तथ्यों को फैलने से रोका जाए। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस मृदुल भाषा का प्रयोग लोगो से करें। प्रत्येक छोटी से छोटी घटना पर नजर रखते हुए नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कराकर अपने उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराएं। जनपद में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के साथ ही राष्ट्रीय एकता/देश की अखंडता बनाए रखने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद की छवि को खराब न होने दें, क्योंकि जनपद की छवि खराब होगी तो प्रदेश व देश की इमेज खराब होगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने में कानून की मदद कर देश की राष्ट्रीय एकता की भवना को मजबूत बनाए रखें। लड़ाई/दंगा करने से कभी भी अपने परिवार व देश की प्रगति नहीं हो सकती है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। इसके लिए थाना प्रभारीगण अपने क्षेत्र में सजगता बनाये रखे। प्रत्येक दशा में अवैध शराब की बिक्री न होने पाए। छोटी-छोटी घटनाओं को नजर अंदाज न करें क्योंकि छोटी सी चूक बड़ी घटना का रूप ले लेती हैं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, अपर उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं जनपद के सभ्रांत नागरिक शहरकाजी कारी फरीद उद्दीन कादरी, बजरंग दल के प्रांत संयोजक वीरेन्द्र पांडेय, मनोज द्विवेदी के अलावा अन्य सम्मानित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.