केसीसी आवेदन पत्र कम निर्गत करने पर सीडीओ नाराज – बैंक के जिला समन्वयक से संपर्क कर समस्या का कराएं निदान
फतेहपुर। जनपद के किसानों व पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक) निर्गत करने के सम्बंध में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के स्वीकृत केसीसी आवेदन पत्रों के सापेक्ष कम निर्गत करने के कारण रोष प्रकट किया।
लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया कि इंडियन बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 15 से 20 अस्वीकृत आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी कराएं। प्रति पशु चिकित्सालय प्रत्येक दशा में 437 केसीसी आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें एवं माह में लक्ष्य के सापेक्ष कम से कम 50 प्रतिशत प्रगति अर्जित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भेड़, बकरी यूनिट हेतु केसीसी आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएं। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रति दुधारू पशु मात्र 20000 ऋण स्वीकृत किया जा रहा है जो कि मानक 127760 प्रति दो दुधारू पशु से काफी कम है। केसीसी फार्म भरवाने में यादि किसी पशु चिकित्सा अधिकारी को सेवा क्षेत्र संबंधी कोई समस्या आए तो वह सीधे संबंधित बैंक के जिला समन्वयक से सम्पर्क कर समस्या का निदान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, लीड बैंक अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।