फतेहपुर। सर्व फार ह्यूमैनिटी व कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान में लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरएम गुप्ता, कायस्थ मंच ट्रस्ट की संरक्षिका पद्मिनी श्रीवास्तव व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रधान पपिंदर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जिसमे चल रहे जून माह जो कि रक्तदान दिवस के रुप में मनाया जाता है सभी अधिकारियो द्वारा रक्तदान के फायदे बताए गए। शिविर में सुरेश कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, अमिता श्रीवस्तव, मोनीष, शरद श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, प्रदीप, केयर पैथलोजी से कुँवर सिंह, निखिल, विनोद मौर्य, सोनू, शमी अहमद ने रक्तदान किया।
डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान ही जीवनदान है। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम द्वारा लगातार लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता लाता देख सभी समाज के लोगों के अंदर रक्तदान के प्रति जागरूकता होनी चहिए और रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती है और सभी को रक्तदान करना चहिए। इसी भाव को लेकर डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने कायस्थ मंच ट्रस्ट के पदाधिकारियों को प्रेरित कर रक्तदान शिविर लगवाया। इस मौके पर जिला ब्लड बैंक से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरएम गुप्ता, विभागाध्यक्ष वरद वर्धन विसेन, जेआर डॉ दीपक, फार्मेसिस्ट लवकुश सिंह, लैब इंचार्ज अशोक शुक्ला, लैब टेक्नीशियन बृजेश कुमार, संतोष, परामर्शदाता दीपाली, पूजा, गुरमीत सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, कवलजीत सिंह, प्रदीप राज श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, केयर पैथोलाजी से सर्वेश मौर्य, अमन कुमार उपस्थित रहे।