दोआबा में शांतिपूर्ण माहौल के बीच हुई जुमे की नमाज – चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल – डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारी पल-पल का लेते रहे जायजा
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने टीवी डिबेट के दौरान मुस्लिम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में पूरे देश सहित जिले में विरोध के स्वर उठ रहे थे। जिसको ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जिले के आला अधिकारियों ने की थी। जिससे दोआबा की धरती पर शांतिपूर्ण माहौल के बीच जुमे की नमाज सम्पन्न हो गई। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी पल-पल का जायजा लेते रहे। शुक्रवार का दिन शांत माहौल में गुजरने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय की ओर से प्रोटेस्ट होने की आशंका पर शासन के निर्देशन में जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पहले ही कमर कस ली थी। गुरूवार को शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने धर्मगुरूओं को स्पष्ट निर्देशित किया था कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में पढ़ी जाए। किसी भी तरह का धरना-प्रदर्शन नहीं होगा। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से एसपी के निर्देशन में गुरूवार की शाम भारी पुलिस बल ने शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया था। शुक्रवार की सुबह से ही शहर क्षेत्र के सभी चौराहों पर पुलिस व पीएसी बल के जवान तैनात रहे। इतना ही नहीं शहर सहित ग्रामीणांचलों की जुमा मस्जिदों में भी पुलिस कर्मियांे की ड्यूटी लगाई गई थी। निर्धारित समय पर अलग-अलग मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। जुमे की नमाज से पहले ही जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर नंदलाल मौर्य, पुलिस उपाधीक्षक नगर डीके मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी शहर का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। दोआबा की धरती में शांतिपूर्ण माहौल के बीच जुमे की नमाज सम्पन्न हो गई और मुस्लिम समुदाय की ओर से किसी भी तरह का कोई भी धरना-प्रदर्शन नहीं किया गया। जिससे स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।