अफवाहों के बीच मुस्लिम इलाकों में अस्सी प्रतिशत दुकानें रहीं बंद – टीवी से चिपके रहे लोग, पड़ोसी जनपदों का लेते रहे हाल-चाल

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री नूपुर शर्मा की ओर से टीवी डिबेट में मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद होने वाले प्रदर्शन की अफवाहों के चलते शहर क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों की अस्सी प्रतिशत दुकानें बंद रहीं। जुमे की नमाज जिले में शांतिपूर्ण माहौल के बीच सम्पन्न होने के बाद लोग टीवी से चिपके रहे और अपने पड़ोसी जनपदों का हालचाल लेते रहे। जिले में किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन होने की कोई खबर नहीं है।
बताते चलें कि बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा ने टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद देश का माहौल गर्म हो गया था और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। बीते शुक्रवार की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा भड़क उठी थी। कानपुर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीनस्थों को निर्देश जारी किए थे कि अब प्रदेश में किसी भी तरह का प्रोटेस्ट नहीं होना चाहिए। इस पर प्रशासन एवं पुलिस निगाह बनाए रखे और धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित कर माहौल को बिगड़ने से बचाएं। सीएम के निर्देशन में स्थानीय जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पहल भी शुरू कर दी थी। जो जिले में रंग लाई और जुमे की नमाज जनपद में शांतिपूर्ण माहौल के बीच सम्पन्न हो गई। वहीं सोशल मीडिया में सप्ताह भर से चल रही अफवाहों को देखते हुए शहर क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों के लोगों ने आज अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया और लाला बाजार, चूड़ी गली, पीरनपुर समेत कई इलाकों में दुकानें लगभग अस्सी प्रतिशत बंद रहीं। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होने के बाद लोग अपने-अपने घरों में टीवी से चिपके रहे और न्यूज चैनलों पर पड़ोसी जनपदों की खबरों को देखते रहे। हालांकि यहां माहौल शांत होने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.