पुलिस व एसओजी टीम के हत्थे चढ़े शातिर चोर – औंग क्षेत्र में हुई चोरी के जेवरात, नकदी समेत तमंचा-कारतूस बरामद

फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में लगी पुलिस व एसओजी टीम को सफलता मिल गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रानीपुर फ्लाईओवर के नीचे दक्षिण दिशा खेत में सौ मीटर दूरी पर चोर को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर उसके ससुर के घर से चोरी के जेवरात, नकदी समेत तमंचा-कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने ससुर को भी हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
औंग थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में लगे हुए थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि रानीपुर फ्लाईओवर के नीचे दक्षिण दिशा में एक खेत पर चोर मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए चोर को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए चोर ने अपना नाम वकील पुत्र मुनीम निवासी महोलिया थाना साढ़ जनपद कानपुर बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर वकील ने बताया कि ससुर रफीक नट पुत्र बशीर निवासी ग्राम दुर्गागंज थाना औंग भीख मांगते हैं। वह दिन में भीख मांगते समय ग्राम रहसूपुर और खदरा की रैकी करते थे। हम लोग उनके रैकी किए हुए घरों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर टीम ने ससुर रफीक नट के मड़ई में रखे बक्से से चोरी के चार जोड़ी पायल सफेद धातु, एक हाफ पेटी सफेद धातु, दो अंगूठी पीली धातु, नगदी आठ हजार, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। पुलिस ने ससुर रफीक नट को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया वकील आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। जो कानपुर के सचेंडी थाने में गैंगेस्टर एक्ट का वांछित है। इसके अलावा कानपुर व औंग थाने में अन्य कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल रियाजुल हक अंसारी, कांस्टेबल आदित्य कुमार, अभिषेक यादव, जितेंद्र सिंह के अलावा एसओजी कांस्टेबल शैलेंद्र कुशवाहा, फूलचंद्र, अमित दुबे, पंकज सिंह, इंद्रजीत यादव, अजय पटेल शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.