फतेहपुर। उर्मिला सामाजिक जन कल्याण समिति खंभापुर संस्था की ओर से 15 दिवसीय फलसंरक्षण अल्पकालीन प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उदघाटन फीता काट कर किया। प्रभारी फल संरक्षण केन्द्र अमृत लाल ने खाद्य संरक्षण की जानकारी तथा तनकनीकी के बारे में बताया। इस प्रशिक्षण से लाभार्थी अचार, मुरब्बा, चटनी, जैम आदि बनाकर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। प्रशिक्षण में उर्मिला सामाजिक जन कल्याण समिति के सचिव अनुप कुमार श्रीवास्तव ने लाभार्थी को प्रशिक्षण कर उद्योग लगाने या कुटीर उद्योग लगाकर जीवनयापन करने की बात कही। इस मौके पर सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, पूनम, मेनका, रामभवन, सोहन लाल आदि लोग उपस्थित रहे।