वर्ल्ड विजन इंडिया ने शुरू किया वीडियो अभियान – बाल विवाह, लिंग आधारित हिंसा, बाल तस्करी व बालश्रम रोकने की चल रही मुहिम

फतेहपुर। हस्वा ब्लाक क्षेत्र में बाल विवाह, लिंग आधारित हिंसा, बाल तस्करी व बालश्रम रोकने के उद्देश्य से वर्ल्ड विजन इंडिया ने चाइल्ड लाइन, स्पेशनल पुलिस यूनिट व जिला बाल कल्याण समिति के सहयोग से वीडियो अभियान शुरू किया। वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन क्षेत्र में भ्रमण करके लोगों को इन मुद्दों को लेकर जागरूक करेगा।
वर्ल्ड विजन इंडिया इस अभियान के माध्यम से बच्चों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान भी चला रही है। जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लिंग भेद न करें। बेटियों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें। कार्यक्रम निदेशक अनिल खंडेकर, बाल निदेशक बीपी पांडेय, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, अनिल कुमार एसजेपीयू डीएसपी व धीरेंद्र अवस्थी जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने सभी लोगों से बच्चों के मुद्दों को मिटाने और बच्चों के अनुकूल माहौल और समुदाय बनाने की अपील की। इस अभियान में प्रशांत, जितेंद्र, सिरिल, सैमुअल, अरविंद कुमार, अभिषेक, रोहन, हरीश और कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव डेनियल राव शामिल रहे और लोगों को प्रेरित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.