फतेहपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत फोटेक सेवा संस्थान ने बहुआ स्थित प्रशिक्षण केंद्र एजुकेशन केअर कंप्यूटर संस्थान में फैशन डिजाइनर और कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को ड्रेस और स्टडी किट का वितरण जिला प्रबंधक इकाई मृत्युंजय तिवारी व सेंटर मैनेजर कुलदीप कुमार ने किया।
निशुल्क ड्रेस और किट पाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल रहा। सभी ने कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ हुनर सीखने को मिल रहा है। जिससे भविष्य में अपनी आजीविका चला सके। डीपीएमयू मृत्युंजय तिवारी फोटेक संस्था के सेंटर मैनेजर कुलदीप कुमार, एजुकेशन केयर कंप्यूटर संस्थान के सेंटर मैनेजर उदय प्रताप सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उदय प्रताप सिंह, विमल सिंह चौहान, रिंकू शुक्ला आदि मौजूद रहे।