दूल्हा गाड़ी से मोटरसाइकिल में टक्कर, लगने से दुर्घटना में 6 वर्षीय बालक मौत तीन घायल, रिफर

न्यूज़ वाणी

दूल्हा गाड़ी से मोटरसाइकिल में टक्कर, लगने से दुर्घटना में 6 वर्षीय बालक मौत तीन घायल, रिफर

कमासिन-बाँदा।15 जून को कस्बे कमासिन से 3 किलोमीटर दूर सांडा-सानी के पास मोंपेड मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर जा रहे 6 वर्षीय बालक सहित सुशीला पत्नी कल्लू यादव उम्र 25 वर्ष सुमन पुत्री राम मिलन यादव उम्र 16 वर्ष के साथ लूना चालक विजय बहादुर पुत्र धर्मराज उम्र 20 वर्ष निवासी इंगुवाऔर सामने से कमासिन आ रही दूल्हा गाड़ी ने लूना में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लूना में आगे बैठा 6 वर्षीय बालक अजय पुत्र कल्लू यादव की मौके पर मौत हो गई, वाहन चालक विजय गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा। घटना की सूचना पर थाना कमासिन 112 पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों सहित बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर जितेन्दृ सिंह ने अजय को देखते ही मृत घोषित कर दिया, और गंभीर रूप से घायल विजय बहादुर, सुशीला और सुमन का प्राथमिक उपचार कर बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।विवरण के अनुसार कस्बा कमासिन के यादव परिवार की बरात सिंहपुर से वापस दुल्हन विदा कराकर हंसी खुशी में कमासिन आ रही थी की दोपहर लगभग 1:00 बजे सांडासानी गांव के पास दूल्हा गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से लूना बाइक में जोरदार टक्कर हो गई ,लूना में टंकी पर बैठे अजय पुत्र कल्लू उम्र 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई डिजायर गाड़ी से टक्कर लगते ही लूना चला रहे विजय बहादुर पुत्र धर्मराज निवासी इंगुआ और सुशीला पत्नी कल्लू उम्र 25 वर्ष अपनी भांजी सुमन पुत्री राम मिलन यादव उम्र 6 वर्ष के साथ सड़क पर गिरकर तड़पने लगे गांव वासियों ने पहुंचकर मौके में घायलों को उठाकर बिठाया गांव वासियों ने दुर्घटना में दूल्हा गाड़ी को घेर लिया थाना कमासिन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कमासिन पुलिस ने दूल्हा गाड़ी सहित ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर थाना कमासिन ले आए। बारातियों में से कोई भी घायल नहीं हुआ सभी सकुशल रहे ।दुर्घटना के शिकार परिजनों के मुताबिक सुशीला पत्नी कल्लू यादव अपनी ननंद के पिता को देखने इंगुवा आई थी वापसी में मामी के साथ सुमन पुत्री राम मिलन यादव ईंगुवा भी लूना से जा रही थी कि रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए ।दुर्घटना से परिवारों में कोहराम मच गया ।अस्पताल में पहुंचे परिजन तीनों घायलों को तत्काल इलाज हेतु बांदा ले गए ।थाना कमासिन में घटना के संदर्भ में जानकारी करने पर पता चला दुर्घटना हुई, लेकिन अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी तथा शव का पंचनामा कर बांदा भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.