अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन – एसडीएम को ज्ञापन सौंप नियमित नौकरी व आयु में छूट की रखी मांग
फतेहपुर। सशस्त्र सेनाओं में अग्निपथ योजना के ज़रिए केंद्र सरकार के भर्ती के निर्णय के बाद देशभर में सेना की तैयारी करने वाले युवाओ में आक्रोश व्याप्त है। जिसके क्रम में जनपद में युवाओ ने रेलवे स्टेशन के बाहर सरकार के निर्णय पर नाराजगी जताते हुए जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए टीओडी योजना वापस लेने, नियमित तौर पर सेना भर्ती करने की मांग किया ततपश्चात डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर मांगो को पूरा किए जाने की आवाज बुलंद की।
गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा तीनों सशस्त्र सेनाओं थल, वायु व नौसेना में होने वाली भर्ती को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर से भरे जाने के निर्णय के विरोध में जनपद में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने रेलवे स्टेशन के बाहर ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से टीओडी निर्णय वापस लेने की मांग किया। टीओडी से सेना भर्ती किए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा सेना में नियमित भर्ती की जगह चार वर्षांे के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है। जिसकी आयु 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक रखी गई है जबकि पूर्व में 17.5 वर्ष से लेकर 23 वर्ष आयु तक के युवाओं को मौका मिलता था। चार वर्ष के बाद युवाओं को सेना से रिटायर करके 12 लाख रुपए दिए जाने है जोकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। रेलवे स्टेशन के बाहर टीओडी के विरोध में युवाओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए। शहर कोतवाल अमित कुमार मिश्रा व आरपीएफ थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव, एसआई दीपक यादव जीआरपी थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर सड़क से किनारे कराया। वहीं जानकारी होने पर सीओ सदर डीसी मिश्रा के नेतृत्व में कई चौकी इंचार्जों ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को अग्निपथ योजना के ज़रिए चार वर्षों के लिए तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद बिहार समेत देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं युवाओ की मांग है कि सेना भर्ती पहले की तरह ही कि जाए साथ ही सेना से रिटायर होने के बाद वन रैंक वन पेंशन समेत सेना के सभी लाभ मिले। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 20 जून को दिल्ली के जंतर मंतर पर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करेंगे तत्पश्चात प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को देकर मांगों को सरकार तक पहुंचाने व निस्तारण कराए जाने की मांग किया। इस मौके पर शुभम सिंह, महेंद्र, राहुल, विजय, बबलू, धीरेंद्र मौर्या, राहुल गौतम, बिजय गौतम, अनिल, दिनेश, मनीष, अभिषेक, मोनू कुमार, अभिषेक यादव, दिनेश, मनीष शर्मा, विशाल आदि रहे।