फ्लैग मार्च कर पुलिस ने कानून व्यवस्था का दिलाया भरोसा – ला-एंड-आर्डर बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: एसपी

फतेहपुर। पैगंबर मोहम्मद पर हेट स्पीच मामले के बाद कानपुर व प्रयागराज जनपद में हुई हिंसक घटनाओं से सबक लेते हुए जनपद में सख्त कानून व्यवस्था का एहसास कराने को डीएम-एसपी की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च कर उपद्रवियों को कड़ा सदेश दिया।
गुरुवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस व पीएसी जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर जहां लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। वहीं पत्थरबाज़ों को योगी सरकार के सख्त तेवरों से अवगत कराते हुए कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया गया। ज्ञात रहे कि भाजपा नेता नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद पर अभद्र टीप्पणी करने के बाद कानपुर व इलाहाबाद जनपद में जुमे की नमाज़ के बाद बवाल हुआ था। बवाल की आंच कई अन्य जनपदों में भी पहुंची और उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी की हिंसक घटनाएं हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसक घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को उपद्रवियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। पुलिस द्वारा घटना में शामिल उपद्रवियों की न सिर्फ पहचान कर उनके पोस्टर जारी किए गए बल्कि हिंसा के मास्टर माइंड के घरों पर बुलडोज़र से ढहाने की कार्रवाई भी की गई थी। पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए जनपद में सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। भारी पुलिस एवं पीएसी वाहनों के साथ पटेलनगर, पत्थरकटा चौराहा, बिंदकी बस स्टॉप, सदर अस्पताल चौराहा होते हुए बाकरगंज पहुंचे जहां से पैदल मार्च कर लाला बाजार, छोटी बाज़ार, पीलू तले चौराहा चौक, कटरा अब्दुल गनी बस स्टॉप होते हुए वापस बाकरगंज पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था बिगाड़ने व आपसी सौहार्द को कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा रिहर्सल किया गया है। ला एंड ऑर्डर बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर डीसी मिश्रा, शहर कोतवाल अमित कुमार मिश्रा समेत पुलिस व पीएसी के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.