गरीब किसान घर से ताल्लुक रखते हैं जैकी

बिंदकी (फतेहपुर) : बिंदकी तहसील के जद्दूपुर गांव में गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जय कुमार ¨सह ‘जैकी’ को राजनीति के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा है। प्राथमिक शिक्षा गांव में पूरी करने के बाद बहन के यहां रहकर इंटर तक की पढ़ाई की।

प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनने वाले अपना दल (एस) के नेता जय कुमार ¨सह जैकी के 5 बहनें और 3 भाई हैं। भाइयों में दूसरे नम्बर के जय कुमार ¨सह जैकी हैं। कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई गांव से दो किमी दूर रामपुर हुसेना गांव में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद कानपुर जनपद के असधना गांव में बहन गायत्री के यहां पढ़ने के लिए गए। वहां के जनप्रिय शिक्षण संस्थान में कक्षा आठ तक की पढ़ाई के बाद गांधी स्मारक जहानाबाद से इंटर तक की पढ़ाई की। इसके बाद की शिक्षा कानपुर में पूरी की। यहां से कानपुर डीएवी लॉ कालेज में 1992 में महामंत्री बनने के साथ ही राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत हुई। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र में राजनीति की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य के रूप में की।

छात्र राजनीति के लटके झटके से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने के साथ ही क्षेत्र में लोकप्रिय हुए। भाजपा में सक्रिय रहने के साथ ही राजनीतिक समीकरण बैठाने शुरू किया। इसके साथ ही वर्ष 2000 में अमौली ब्लाक से ब्लाक प्रमुख चुने गए। इसके बाद पत्नी सुशीला ¨सह को 2005 में ब्लाक का ब्लाक प्रमुख बनाया। भाजपा में पकड़ के चलते 2002 और 2007 के विधान सभा चुनाव में जहानाबाद से टिकट मिला, पर हार का मुंह देखना पड़ा। राजनीति की हवाओं के रुख को पहचानने में माहिर जैकी भाजपा छोड़ 2014 में समाजवादी पार्टी में चले गए। 2017 के चुनाव में अपना दल (एस) से टिकट मिला और विधायक चुने जाने के साथ की मंत्री बने। जैकी के बड़े भाई कृष्ण कुमार ¨सह कहते हैं कि हमारा परिवार गरीब किसान परिवार था। कभी राजनीति के बारे में सोचा भी नहीं था। पर छोटे भाई ने जीवन में बड़ा संघर्ष कर आज बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.