पुलिस कर्मियों संग एसपी ने किया योगाभ्यास – 21 जून को मनाया जाएगा विश्व योग दिवस

फतेहपुर। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस पर चल रहे अमृत योग सप्ताह के क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों संग योगाभ्यास किया। उन्होने सभी पुलिस कर्मियों ने योगाभ्यास को अपने जीवन में दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
पुलिस लाइन के मैदान में चल रहे अमृत योग सप्ताह के तहत लगातार पुलिस कर्मी योगाभ्यास कर रहे हैं। आज एसपी राजेश कुमार सिंह ने भी पुलिस कर्मियों संग योगाभ्यास में हिस्सा लिया। योगाचार्य ने सभी को योग की सभी विधाएं कराई। एसपी ने पुलिस कर्मियों का आहवान किया कि योग से इंसान स्वस्थ रहता है। ऋषि मुनि पहले योग करके सौ वर्ष के ऊपर जीवन जीते थे। आज इंसान योग से दूर है, इसलिए सभी लोगों को योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होने कहा कि योग से शारीरिक तौर पर दक्षता बनी रहती है। उन्होने कहा कि आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। जिसमें सभी लोग शिरकत करें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर डीसी मिश्रा, थरियांव सीओ प्रगति यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.