आर्मी की तैयारी करने के लिए सड़क पर दौड़ लगाते हुए रौंद गई गाड़ी

 

भरतपुर में आर्मी में जाने के लिए सड़क पर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवा को एक गाड़ी कुचलते हुए चली गई। शहर के दूर-दराज इलाकों ऐसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लाखों में है। सुविधाओं का आभाव होने के लिए सड़कों पर बेकाबू भागते वाहनों के बीच प्रैक्टिस करना ऐसे छात्रों की मजबूरी होती है। सुबह-सुबह अंधेरे में घंटों पसीना बहाने वाले ऐसे युवाओं की जिंदगी हमेशा दांव पर लगी रहती है।

भरतपुर में भी आज सुबह ऐसे ही नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई। बचपन से देश सेवा का सपना देखने वाला यह युवा सालों से आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था। रोज की तरह शनिवार सुबह चार बजे वह घर से अपने दोस्तों के साथ रनिंग करने के निकला था, लेकिन घर से दो किलोमीटर दूर वह रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गया। युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। नई दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामला जिले के गोपालगढ़ कस्बे का है। पुलिस ने बताया कि युवक देवेंद्र (22) सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। गांव में दौड़ने के लिए कोई ट्रैक नहीं है इसलिए गोपालगढ़ से बरखेड़ा गांव तक जाने वाली चार किलोमीटर की सिंगल लेन सड़क पर इस गांव के नौजवान रोज अंधेरे मुंह उठकर दौड़ लगाते हैं।

रोजाना की तरह शनिवार को भी देवेंद्र के पिता रामहेती ने सुबह 4 बजते ही बेटे को जगा दिया। कहा- दौड़ लगा आओ। गांव के ही कुछ अन्य युवकों के साथ देवेंद्र बरखेड़ा गांव जाने वाली सड़क पर दौड़ पड़ा। वह 2 किलोमीटर भी नहीं गया था कि पीछे से आया अज्ञात वाहन देवेंद्र को सड़क पर ही रौंद गया।

पिछले महीने शादी हुई थी, खुशी का माहौल था
देवेंद्र की शादी 38 दिन पहले 10 मई को हुई थी। घर में नई नवेली दुल्हन शिववती (22) के आने से रौनक थी। शिववती अभी घर-परिवार को समझ ही रही थी कि शनिवार की सुबह उसके लिए मातम लेकर आई। शिववती का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही महीने पहले उसने देवेंद्र के साथ फेरे लिए थे।

देवेंद्र की दौड़ में शिववती के सपने भी गुंथे थे। वह भी चाहती थी कि उसका पति आर्मी में जाए। देवेंद्र के पिता पंचर की दुकान करते हैं। उसके दो बड़े भाई मजदूरी करते हैं। अब उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

परिजनों ने लगाया जाम
हादसा सुबह साढ़े 4 बजे के करीब हुआ। टक्वर मारकर गाड़ी वाला फरार हो गया। उसे पहाड़ी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे से गुस्साए परिजनों ने बरखेड़ा रोड पर देवेंद्र का शव रखकर सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने जल्दी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल जाम खोल दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.