एसटीएफ ने कंटेनर से पकडी 25 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब

फतेहपुर। मलवां थाना की पुलिस और एसटीएफ प्रयागराज की फील्ड़ यूनिट की संयुक्त टीम ने शनिवार की भोर करीब पांच बजे हाईवे पर कोटिया मोड के समीप संदिग्ध दिखाई पडे आयशर कंटेनर को रोंक कर पुलिस ने कंटेनर सहित दो लोगों को हिरासत में लेते हुये अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी का भण्डाफोड किया। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान कंटेनर से 25 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।
पुलिस उपाधीक्षक नगर दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि पंजाब प्रान्त से तस्करी कर लायी जा रही अंग्रेजी शराब की मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज एसटीएफ की फील्ड़ यूनिक के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व मलवां थाना के उपनिरीक्षक राम आशीष यादव अपराधियों की तलाश में गश्त पर थे, तभी भोर के पांच बजे एक आयशर कंटेनर संदिग्ध रूप से आता दिखाई पड़ा। पुलिस टीम ने उसे रोंक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 480 पेटी में 4320 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब 32 बोरियांे और प्लास्टिक के सामान के बीच छिपाई गई बरामद की गई। सीओ ने बताया कि कंटेनर से बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः जसवीर सिंह निवासी रहलचहल थाना चोला शहर जिला तरनतारन पंजाव व अवजिंदर सिंह निवासी 161 बी रामतीरथ रोड़ थाना छेहरता जिला अमृतसर पंजाब बताया है। उन्होने कहा दोनो के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामआशीष यादव, आरक्षी विवेक कुमार मिश्रा के अलावा एसटीएफ टीम के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक वेदप्रकाष पाण्डेय, हेडकास्टेबल राजेष कुमार, कास्टेबल सोनू, अजय कुमार यादव, सुनील कुमार सामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.