फतेहपुर। मौसम मे बार-बार हो रहे उतार चढाव के कारण इन दिनो तेजी के साथ सक्रमाक रोग पांव पसार रहे है। तेज धूप व उमस भरी गर्मी के कारण मरीजो की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं जिला अस्पताल में सबसे अधिक मरीज डायरिया के है। इनमे बच्चो व बडो को मिलाकर प्रतिदिन दो से तीन दर्जन मरीज डायरिया के भर्ती हो रहे है। जिला अस्पताल के सभी वार्ड फुल है इसके कारण अन्य मरीजो के आने पर स्वास्थ्य विभाग खासा परेशान हो रहा है। डाक्टरो ने इस मौसम में बच्चो पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। दिन मे तेजी धूप के बाद शाम को उमस भरी गर्मी से आम जनमानस परेशान है। ऐसे में विभिन्न प्रकार की बीमारियो भी बढ रही है। बच्चे उल्टी, दस्त, डायरिया, खसरा, चिकनपॉक्स व निमोनिया से ग्रसित हो रहे है। वही बडे लोग सबसे अधिक डायरियां के शिकार है जिला अस्पताल में सुबह से शाम तक मरीजो का मेला लगा रहता है। प्रतिदिन यहा पर करीब पांच सैकडा पर्चे बनाये जा रहे है। डाक्टरो के कक्ष के बाहर मरीजो की भारी भीड रहती है। इतना ही नही जिला अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पताल में भी मरीजो से भरे पडे है। जिला अस्पताल मेे बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम चन्द्रा ही प्रतिदिन भारी संख्या में मरीज देख रहे है। इनमें सबसे अधिक मरीज डायरिया व चिकनपॉक्स के है।