कब्रिस्तान की भूमि से अवैध गुमटी हटवाए जाने की मांग – ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के ग्राम सूपा स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध गुमटी में संचालित हो रहे होटल को हटाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट आकर एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें दोषी व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई।
सूपा गांव निवासी यासमीन पत्नी मो. आलम, शमा बेगम पत्नी मो. यासीन समेत अन्य ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही सैय्यद आलम पुत्र इकबाल खान, कफील खान पुत्र तुफैल खान कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध गुमटी रखकर होटल का संचालन कर रहे हैं। जिसमें अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। गांव की बहन-बेटियों से छीटाकशी भी करते हैं। जिसके कारण बहन-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। बताया कि पूर्व में एक जून को कानूनगो व लेखपाल ने सुलह समझौता कराया था कि तीन जून को गुमटी हटा दी जाएगी लेकिन अभी तक गुमटी नहीं हटाई गई। बताया कि 17 जून को मुख्यमंत्री व डीएम को भी सूचना दी गई लेकिन फिर भी गुमटी नहीं हटी। जबकि लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव ने गुमटी संचालन से रूपए लेकर सांठगांठ कर ली है और गुमटी संचालक उनको धमकी दे रहा है कि गुमटी नहीं हटाएंगे अगर ज्यादा शिकायत जिला प्रशासन से किया तो परिवार को जान से मार देंगे। बताया कि यदि गुमटी समय से नहीं हटाई गई तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है। जिसका जिम्मेदार लेखपाल व गुमटी संचालक होगा। महिलाओं ने एसडीएम से मांग किया कि तत्काल गुमटी को हटवाकर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.