अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट – एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन की परखी सुरक्षा व्यवस्था
फतेहपुर। केंद्र सरकार की सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में बुलाए गए बंद को लेकर पुलिस व प्रशासन एलर्ट रहा। पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ प्रभारियों को उपद्रव व किसी भी तरह के प्रदर्शन होने की स्थिति में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। वहीं रेलवे से जुड़ी अन्य सम्पत्तियों को लेकर भी सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को सेना भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर कई संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बन्द को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट रहा। प्रदर्शन एव उपद्रव जैसी स्थिति को देखते ही सभी चौराहों पर जगह-जगह पुलिस बल मुस्तैद रहा। कई राज्यो में प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन समेत रेल की सम्पत्तियों को निशाना बनाए जाने की घटना से सबक लेते हुए पुलिस व प्रशासन कही कोई कमी नही छोड़ना चाहता। पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी ने भारी पुलिस बल व दंगा नियंत्रित बलों के साथ रेलवे स्टेशन परिसर का दौरा कर सुरक्षा की समीक्षा की। अग्निथन योजना के ज़रिए सेना में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती के विरोध में कई संगठनों ने भारत बन्द का आवाहन किया था। बंद को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैद रहा स्टेशन रेलवे, बस स्टॉप समेत तमाम चौक चौराहों पर पुलिस की मुस्तैद रही। हालांकि जनपद मे बंद का कुछ खास असर होता नहीं रहा है सभी दुकानें एव प्रतिष्ठान रोज़ की तरह खुले रहे। बाज़ारो समेत सभी जगह जनजीवन पूरी तरीके से सामान्य रहा। अन्य प्रान्तों समेत यूपी के कई जनपदों में अग्नीपथ योजना के विरोध में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर जिले में भी प्रशासन मुस्तैदी बरतने में लगा हुआ है। सदर के साथ साथ खागा, बिंदकी की तहसीलों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शहर में चौराहो पर जहा भारी पुलिस बल कई दिनों से तैनात है वहीं रेलवे स्टेशन पर पीएसी के साथ-साथ आरपीएफ जीआरपी व पुलिस के जवान भारी संख्या में मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में कहीं किसी तरह की कोई चूक की संभावना नहीं है। अराजकतत्वों की निगरानी के लिए पुलिस बल सतर्क है। किसी भी तरह का उपद्रव करने एवं सरकारी निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नही जाएगा अवांक्षित तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी।