विद्युत कटौती से नाराज डीएम ने अधिकारियों को लगायी फटकार

फतेहपुर। न्यूज वाणी जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में विद्युत समस्या एवं नगर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि जनपद में लगातार चल रही बिजली कटौती को तत्काल दुरूस्त किया जाये एवं जहाॅ -जहाॅ भी विद्युत पोल एवं ट्रान्सफार्मर की जरूरत हो तत्काल लगवाये जाये एवं जो तार ढीले है उन्हे सही कराया जाये। उन्होने सभी विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी कार्यशैली में बदलाव लाये एवं जनता की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुने और उसका सम्भव निदान करें। अगर आगे से कोई शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि बरसात से पहले शहर के सभी नाले सही होने चाहिये कही भी जलभराव स्थित न हो। उन्होने नगर पालिका को निर्देशित किया कि नालियों की साफ सफाई कराये और जहां भी नालों एवं नालियों का निर्माण मानक के अनुरूप न हुआ हो वहां उसे तोड़कर मानक के अनुरूप निर्माण करायें। तथा कहा कि शहर के सभी नाले एवं नालियां साफ होनी चाहिये जिससे पानी का बहाव निरन्तर बना रहें। उन्होने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि शहर के सभी तालाब साफ कराये जाये एवं उन पर से अवैध कब्जे तत्काल हटवाये जाये। उन्होने शहर में सभी चैराहों को अवैध कब्जे से मुक्त करने के निर्देश दिये तथा वेन्डर एवं चैराहों पर खड़ी गाड़ियों को तुरन्त हटवाने के निर्देश दिये। उन्होने नगर पालिका भवन के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा तथा सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रातः टहलकर नालियों की साफ सफाई व्यवस्था को देखे । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश तिवारी, बिन्दकी सुशील कुमार गोंड, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.