530 एनसीसी कैडेटों ने किया सामूहिक योग – कमान अधिकारी ने कैडेटों को बताया योग का महत्व

फतेहपुर। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को 60 यूपी बटालियन एनसीसी के संयोजन में एनसीसी कैडेटों की ओर से योग का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रातः छह बजे से साढ़े छह बजे तक किया। लगभग 530 एनसीसी कैडेटों ने विश्व के ऐतिहासिक दिवस में शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल गान के भाव से किया गया। प्रशिक्षण के सुयोग्य योग गुरू ने शारीरिक गति से चलने वाले आसनों को समझाया और सभी से सामूहिक योग करवाया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य का सराहनीय योगदान रहा। कमान अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा ने योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आसन व प्रणायाम से शरीर व मन स्वस्थ रहता है। योग साधन की प्रधान स्टेज है। योग का मुख्य उद्देश्य योग को जीवन में अपनाकर जीवन को स्वस्थ बनाना है। जिसमें कैडेटों ने योग को जीवन में अपनाकर योग का संदेश जनमानस तक पहुंचाने का आहवान किया। अंत में कमान अधिकारी ने कैडेटों को एनसीसी से होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर एनसीसी स्टाफ भी मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.