मानवता के लिए योग थीम पर विभिन्न आसनों का किया प्रदर्शन – बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
खागा/फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के गांव गुरसंडी स्थित निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों की संख्या में लोगों ने मानवता के लिए योग थीम के साथ योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
देशभक्ति और योगमय बनाते हुए परिसर की साज सज्जा की गई। योग साधकों ने एकरूपता का परिचय देते हुए ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन व त्रिकोणासन, बैठकर करने वाले दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूक व वक्रासन, पेट के बल लेटकर किए वाले मकरासन, भुजंगासन, शलभासन तथा पीठ के बल लेटकर किए वाले सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन व शवासन आदि योगासनों व प्राणायाम किया। इसके अलावा कपालभाती, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी व ध्यान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गंगा समग्र के स्वयंसेवक मौजूद रहे। विद्या मंदिर के सभी आचार्य, भईया बहनों ने करें योग रहें निरोग का संकल्प लिया। योगाचार्य गिरीश चंद्र, आंचल त्रिपाठी, अंसनी, निखिल, अंशिका सिंह, अंजू सिंह, अंकल्प तिवारी, काजल सिंह, रिया सिंह, नेहा सिंह, नीलू देवी, सोनम सिंह, प्रियांशी देवी भी मौजूद रहे।