ट्रांसफार्मर की जर्जर ट्राली हादसे को दे रही दावत – शादीपुर चौराहे से 50 नंबर गेट पुल को जाने वाली सड़क का मामला

फतेहपुर। विद्युत विभाग की ओर से ट्रांसफार्मरों के खराब हो जाने के बाद बिजली आपूर्ति किए जाने के उद्देश्य से ट्राली ट्रांसफार्मरों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इनकी ट्रालियां इतनी जर्जर हो गई हैं कि अब यह हादसों को भी दावत देने लगी हैं। इन ट्रालियों को कभी विभाग द्वारा दुरूस्त नहीं कराया जाता। इसकी जीती जागती बानगी आज शादीपुर चौराहे से 50 नंबर गेट पुल को जाने वाली सड़क पर देखने को मिली। जहां ट्रांसफार्मर की टूटी जाली हादसे को दावत दे रही है।
शहर के शादीपुर चौराहे से 50 नंबर गेट पुल को जाने वाली सड़क पर रखा ट्रांसफार्मर कुछ दिन पूर्व अचानक धू-धूकर जल गया था। जिससे पूरे मुहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। विद्युत सप्लाई बहाल किए जाने के लिए संबंधित विभाग की ओर से अस्थाई ट्राली ट्रांसफार्मर इस मार्ग के किनारे रखवाया गया है। ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई भी बहाल कर दी गई है लेकिन रखवाए गए इस ट्रांसफार्मर की ट्राली का पिछला हिस्सा बेहद जर्जर अवस्था में है। दोनों पल्ले टेढ़े हैं जो सड़क की ओर निकले हुए हैं। जिससे इस मार्ग का यातायात जहां बाधित हो रहा है वहीं हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता। रात के अंधेरे में यदि बाइक या अन्य वाहन सवार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यह निश्चित है कि हादसा हो सकता है। इसके बावजूद विभाग ने इसकी ट्राली को दुरूस्त करना मुनासिब नहीं समझा और जर्जर हालत में ही ट्रांसफार्मर को ट्राली में रखवा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.