एडीएम ने जल निकासी व्यवस्था का किया निरीक्षण – जलभराव वाले क्षेत्रों में शीघ्र पूर्ण कर ली जाए सफाई व्यवस्था: धर्मेंद्र

फतेहपुर। बारिश के मौसम में शहरवासियों को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद की ओर से चलाए जा रहे नाला-नाली सफाई अभियान का शनिवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होने सहायक अभियंता निर्माण को निर्देशित किया कि जलभराव वाले क्षेत्रों में शीघ्र सफाई व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। जिससे बारिश में लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम से पहले शहर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर नाला सफाई अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष भी पालिकाध्यक्ष नजाकत खातून व ईओ मीरा सिंह के दिशा-निर्देशन में अभियान चल रहा है। प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्रों के नालों के साथ-साथ गलियों की छोटी नालियां भी साफ की जा रही है। आज अपर जिलाधिकारी न्यायिक धर्मेंद्र प्रताप सिंह जल निकासी व्यवस्था को परखने के लिए सड़क पर निकले। उन्होने पालिका टीम के साथ सीओ कार्यालय के पास पुलिया, कर्बला पुलिया व मुराइनटोला पुलिया में किए गए सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने सहायक अभियंता निर्माण को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र के सभी जलभराव वाले क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। आवश्यकतानुसार पंपिंग सेट की व्यवस्था कर ली जाए। जिससे बारिश के मौसम में जलभराव होने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। शहरवासियों को जल निकासी की समस्या से दो-चार नहीं होना चाहिए। इस मौके पर सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मो. हबीब उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.