फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर रविवार को 60 यूपी बटालियन एनसीसी के संयोजन में एनसीसी कैटेडों की ओर से शहर के महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी एनसीसी कैडेटों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
60 यूपी बटालियन एनसीसी के 450 एनसीसी कैडेटों ने महर्षि विद्या मंदिर के प्रांगण में विश्व के ऐतिहासिक दिवस में शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल गान और मंगल गान के भाव-प्रवण के साथ नशामुक्ति का शपथ ग्रहण किया। इस प्रदर्शन को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्य का योगदान सराहनीय रहा। कमान अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा ने नशे के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम प्रत्येक व्यक्ति विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे। ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्ति जीवन यापन कर सके और वह समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके। अंत में कमान अधिकारी ने कैडेटों को अग्निपथ स्कीम तथा एनसीसी से होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी और भविष्य में किस प्रकार सहायक सिद्ध होगी इस पर भी प्रकाश डाला।