फतेहपुर। न्यूज वाणी वैसे तो पुलिस लत्ता को सांप बना देती है लेकिन जिले मे पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसमे दबंगों द्वारा मामूली बात मे बेरहमी से पीटे गए एक छात्र को पुलिस ने दबंगों के ही इशारे पर दुष्कर्म का आरोपी बना डाला। पीड़ित छात्र का आरोप है पूरे मामले मे प्रदेश सरकार के जेलमंत्री जो कि इलाके के विधायक भी हैं उनके इशारे पर पुलिस निर्दोषों को जेल भेज रही है मामले मे पीड़ित ने जिले अफसरों से न्याय की गुहार लगाते हुए न्याय की फरियाद की है और साफ कहा कि न्याय नही मिला तो पूरे परिवार के साथ जान दे देगा।
गुरूवार को चांदपुर थानाक्षेत्र के कुंदेरामपुर गांव का परिवार पिछले चार दिनों से इलाके के दबंगों के कहर और पुलिस की हर जुल्म ज्यादती का शिकार होकर जिले के अफसरों के यहां फरियाद आये। पीड़ित परिवार ने डीएम व एसपी की चैखट मे दस्तक देने वाले इस पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगायी इस पीड़ित का आरोप है कि गांव मे उसके मकान से नाली का पानी निकले पर विवाद हुआ जिस पर दबंग करन और अर्जुन ने रोहित को लाठी डंडों व धारदार असलहों से अपने साथियों के साथ जमकर पीट दिया और पुलिस इस पीडित को न्याय देने के नाम पर मामूली धाराओं मे मुकदमा दर्जकर लिया जबकि रोहित के शरीर मे आयी गंभीर चोटें दबंगों के जुल्म को बया करने के लिए पर्याप्त थी फिर भी पीडित का मेडिकल नही हुआ। पीड़ित का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद भी पुलिस ने सुलह समझौते की पहल शुरू कर दी और दबाव बनाने लगे जब उसके द्वारा इंकार कर दिया गया तो आरोपियांे ने पीटे गए युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखा दिया। करीब 40 साल की महिला के साथ बनाये दुष्कर्म के आरोपी के मामले मे पुलिस की अपनी कहानी पर सवाल खड़े हो रहे तीन दिन पहले पीटा गया युवक उसी घर मे दुष्कर्म करने पहुंच जाएगा। यह बात किसी के गले नही उतर रही लेकिन लत्ता का सांप बनाने वाली पुलिस को सब कुछ जायज दिख रहा है। पीड़ित की माने तो मामले मे इलाके के विधायक जो कि प्रदेश सरकार के जेलमंत्री हैं वह दबंगों के स्वाजातीय होने की वजह से मददगार हो गये हैं जिससे पीडित पूरे मामले मे दरदर की ठोकरें खाने को मजबूर होकर अब न्याय न मिल पाने पर कलेक्ट्रेट मे ही आत्महत्या किये जाने की चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं पुलिस के अफसर जांच कराकर न्याय देने की बात कर रही है। फिलहाल पीड़ित को न्याय मिल पायेगा इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली मे भी सवालियां निशान लग रहे हैं।