सपा व कांग्रेस नेताओं की संपत्ति पर प्रशासन की कार्रवाई जारी – कब्ज़ा मुक्त भूमि पर सरकारी सम्पत्ति का लगवाया बोर्ड
फतेहपुर। सपा नेता हाजी रजा की करीब एक करोड़ की प्रापर्टी कुर्क करने के बाद कांग्रेसी नेता एजाज बॉक्सर की प्रापर्टी कुर्क किये जाने का सिलसिला जारी है। समाचार लिखे जाने तक उप जिलाधिकारी सदर एनपी मौर्या व क्षेत्राधिकारी डीसी मिश्रा समेत राजस्व व पुलिस विभाग के अफसरो द्वारा पनी मोहल्ले में कार्रवाई जारी रही।
सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं नगर पालिका के वरिष्ठ सभासद हाजी रज़ा व कांग्रेस नेता एजाज़ अहमद उर्फ एजाज़ बॉक्सर पर गैंगस्टर व भूमाफिया घोषित होने के बाद जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई जारी है। सपा नेता व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पुत्र एवं प्रतिनिधि हाजी रज़ा के विरूद्ध एक दिन पूर्व लगभग एक करोड़ की संपत्ति कुर्क किए जाने के बाद आज दूसरे दिन अफसरों की टीम ने कांग्रेसी नेता भू-माफिया एवं गैंगेस्टर के आरोपी एजाज बाक्सर की संपत्ति को कुर्क किए जाने की कार्रवाई की। पनी मोहल्ला स्थित आवास समेत कई स्थानों पर पुलिस व राजस्व अफसरों की टीम की कार्रवाई जारी रही। सपा नेता हाजी रजा पर गैंगस्टर समेत कई मुकदमें दर्ज हैं एवं प्रशासन द्वारा भूमाफिया घोषित किया गया। हाजी रजा पर आरोप है कि गैंग बनाकर सरकारी संपत्ति पर पिछले की साल से कब्जा जमा रखा था। एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और थरियांव थाने की पुलिस ने टीसी गांव में पहुंच सरकारी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराते हुए उस जमीन पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगवा दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पूरे प्रदेश में सरकारी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए हैं। जिसके देखते हुए जनपद में पुलिस व प्रशासन की टीम ने थरियांव थाने के टीसी गांव के मजरे शहाबुद्दीन गांव में सरकारी सम्पत्ति को कब्जे से मुक्त कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं गैंगस्टर के दूसरे अन्य आरोपी एवं कांग्रेस नेता शेख एजाज़ अहमद के विरुद्ध भी भूमाफिया सहित कई अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सपा नेता हाजी रज़ा व कांग्रेस नेता शेख एजाज़ अहमद पर लगातार दो दिनों से कार्रवाई जारी है। प्रशासनिक अफसरों की टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के माहपुर गांव में सम्पत्तियों की कुर्की की। वही निवास स्थल पनी मोहल्ले में भी कार्रवाई जारी रही। प्रशासन का कहना है कि करीब सरकारी रेट के अनुसार 6.30 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज किए जाने की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है।