फतेहपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से बहुआ विकास खंड परिसर में में शिविर/कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 58 दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। शिविर में एक दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किया।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से आगामी 29 जून को भिटौरा विकास खंड परिसर में शिविर/कैम्प आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने का काम किया जाएगा। उन्होने बताया कि दिव्यांगों को शिविर में 40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रु 56460,00 वार्षिक तक), आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज 02 फोटो लाना अनिवार्य है। उन्होने भिटौरा क्षेत्र के दिव्यांगों का आहवान किया कि शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं।