नसीराबाद रायबरेली। धर्मेंद्र तिवारी (संवाददाता) प्रदेश की योगी सरकार जहॉ बिजली अापूर्ति को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है। वहीं धरातल पर इसकी बानगी कुछ और ही देखने को मिल रही है। जहॉ भीषण गर्मी को देखते हुये ले वोल्टेज व बिजली कटौती से ग्रामीणों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बिजली विभाग मौन है!ऐसा ही मामला हैै। रायपुरटोड़ी ग्राम सभा के किया गॉव का जहॉ पर कुछ महीनों पहले से ट्रॉन्सफार्मर में खराबी आने के कारण किया व भटपुरवा गॉव के लोगों को लो वोल्टेज की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लो वोल्टेज होने की वजह से पंखा आदि धीमी गति से चलता जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में परेशानी हो रही है। ग्रामीण ओम प्रकाश, विजय कुमार, राजेश कुमार,रामसमुझ आदि लोगों का कहना है कि गॉव में लगा ट्रॉसफार्मर डैमेज हो चुका है। जिसमें सिर्फ एक ही फेस काम करता है। जिससे लो वोल्टेज की समस्या बनी है इस कारण पंखा भी बहुत धीमा चलता है। व टुल्लू मोटर लो वोल्टेज की वजह से पानी नही देता जिससे भीषण गर्मी में परेशानी हो रही है।