घर से ब्रांडेड साइकिल चोरी, चोर की जानकारी देने वाले को मिलेगा 2100 रुपये इनाम

 

आगरा के शास्त्रीपुरम से एक ब्रांडेड चार्जेबल साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की घटना CCTV में कैद हो गई है। चोर मात्र 1 मिनट के अंदर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गया है। चोर को साइकिल का सिस्टम भी ढंग से नहीं पता था और वो उसे पैंडल मार के ले गया।

पति की मौत नीलम ने संभाली परिवार की जिम्मेदारी

थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम निवासी नीलम गोयल पति राजीव गोयल की मृत्यु के बाद ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्चा चलाती हैं। पिछले साल कोविड से उनके पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। नीलम ने एक हफ्ते पहले ही पाई-पाई जोड़कर बेटे अंशुमन गोयल के लिए 20 हजार रुपए में ब्रांडेड चार्जेबल साइकिल खरीदी थी।अंशुमन का रो- रो कर बुरा हाल है।

पुलिस से शिकायत, जानकारी देने पर इनाम

साइकिल चोरी की घटना के बारे में पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस CCTV के आधार पर चोर की तलाश में जुट गयी है। नीलम के भाई अजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर चोर की जानकारी देने वाले को 2100 रुपये इनाम देने की बात कही है।स्थानीय लोगों का कहना है की पहले कमलानगर और हरीपर्वत क्षेत्र में साइकिलें चोरी हो रही थीं और अब इधर किसी चोर की नजर बच्चों की साइकिलों पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.