फतेहपुर। न्यूज वाणी आगामी लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी मंहगाई, बिजली व कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर चुनाव लडेगी जिससे सपा-बसपा के गठबंधन के प्रत्याशी विजयी हासिल कर भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
गुरूवार को कार्यालय मे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, मण्डल प्रभारी मुनीर अहमद खाॅन, पूर्व सांसद राकेश सचान ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनपद मे 2045 बूथ हैं जिसमे जागरूकता के अभाव मे लोग बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण को नही गये। वहीं अधिकारियों तक को निरीक्षण मे बीएलओ नही मिले। उक्त नेताओं ने कहा कि सरकार और शासन की मंशा के अनुरूप दूसरे पक्ष के लोगों का नाम कटवाने का काम किया जा रहा है। मण्डल प्रभारी मुनीर अहमद खाॅन ने कहा कि वह सभी मण्डलों के जिलों मे जाकर पार्टी की ओर से नामित बीएलए के साथ मिलकर उनकी समस्याएं जानेगे व छूटे हुए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट मे शामिल कराये जायेगें। साथ ही उन्होनंे कहा कि सपा आगामी लोकसभा चुनाव मे मंहगाई, बिजली, कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों के लेकर जनता के बीच जायेगी जिससे जनता को भाजपा सरकार की नाकामियों को उजाकर कर लोकसभा मे सपा-बसपा के प्रत्याशियांे को भारी मतों से जिताने की अपील की जायेगी। उन्होनें कहा कि मोदी-योगी की सरकार हर माइने मे विफल साबित हुयी है। जनता भाजपा को दुबारा सत्ता मे आने नही देगी। इस मौके पर जिला महासचिव मोईन खाॅन, पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, महेन्द्र बहादुर सिंह बच्चा, वन्दना राकेश शुक्ला, दलजीत निषाद, विपिन यादव, वली उल्ला खां, राजू कुर्मी, रिजवान डियर आदि मौजूद रहे।