न्यूज़ वाणी
मौसम के दृष्टिगत संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर नगर पालिका परिषद अलर्ट
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा। बारिश के मौसम के दृष्टिगत संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर नगर पालिका परिषद अलर्ट हो गई। जिसमें शासन के निर्देश के अंतर्गत सदर विधायक के निर्देशन में शहर में नगर पालिका परिषद के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान के अंतर्गत नाली से नाली तक की सफाई कराई गई,इसके साथ ही नालियों में कीटनाशक/एंटी लार्वा का छिडकाव कराया गया। सदर विधायक सरिता भदौरिया के निर्देशन में नगर पालिका परिषद के ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मंगलवार की सुबह शहर के पचराह से इस अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें नगर पालिका के दर्जनों कर्मचारियों ने सफाई कार्य कर कीटनाशक/एंटी लार्वा का छिडकाव किया। इस अभियान के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आंनद कुमार व एनएल कुशवाह द्वारा टीमों का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डो में प्रतिदिन इस अभियान के अंतर्गत सफाई कराई जाएगी। सदर विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निर्वाहन करें। स्वच्छता से स्वस्थ रहने की पहेली यदि समझ में आ जाए तो गंदगी को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने दुकानदारों से नाली में दोना , पत्तल समेत अन्य सामान न फेंकने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सफाई नायक मुस्तेहसन, चन्द्रशेखर, सुनील समेत अन्य लोग मौजूद रहे।