एक घण्टे के झमाझम बरसात से उमस भरी गर्मी से लोगो ने राहत की सांस ली

न्यूज़ वाणी

एक घण्टे के झमाझम बरसात से उमस भरी गर्मी से लोगो ने राहत की सांस ली

शाह/फतेहपुर-तीन माह की भीषण गर्मी के बाद मंगलवार की शाम अचानक आसमान पर बादल छाए और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिली बल्कि बच्चों और युवाओं ने मानसून की पहली बारिश में सड़कों पर निकलकर इसका आनंद भी उठाया।हालांकि शहर के कुछ इलाकों में 30 से 40 मिनट तक हुई बारिश ने जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को भी झमाझम बारिश होने की संभावना है मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन पूरे दिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। शाम को चार बजे के बाद मौसम का मिजाज बदला तेज हवाएं चली और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे से अधिक बारिश हुई। उमस खत्म होने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में आर्द्रता (नमी) 94-53 फीसदी रही।शाम को हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में नालियों की साफ-सफाई ठीक से न होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी रही, यह बात और है कि कुछ देर बाद पानी कम भी हो गया। इलाकाई लोगों रमेश तिवारी, आसिफ रजा व शशि प्रकाश का कहना है कि नियमित साफ-सफाई न होने से नालियां चोंक पड़ी है। इससे ही जलभराव की समस्या हुई है उधर, कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव के मौसम विशेषज्ञ वसीम खान ने बताया कि मानसून बंगाल की खाड़ी वाली शाखा के सक्रिय होने के कारण बुधवार से जिले में बारिश के संकेत मिल रहे हैं अगले दो दिन तक झमाझम बारिश होगी औरअधिकतम-न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई, वहां के किसानों के चेहरों पर भी राहत नजर आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.