फतेहपुर। साइबर अपराध के प्रति छात्र-छात्राओं समेत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिले के सभी थानों के अंतर्गत साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराध की जानकारी देकर पंपलेट आदि का वितरण भी किया गया।
सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस ने स्कूल, कालेज, बैंक, एटीएम, प्रमुख बाजार, बस अड्डू, चौराहा, प्रमुख व्यवसायिक दुकानें, गांव-कस्बे व अन्य जगहों पर लोगों को समझाया। बताया गया कि साइबर अपराध के बारे में सही जानकारी न होने के कारण अपराधी उन्हें अपने चंगुल में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई को ठग लेते हैं। अपराधी विभिन्न माध्यमों से पहले लोगों का डाटा एकत्र करते हैं फिर उनको चूना लगाया जाता है। बताया गया कि अनजान व्यक्ति को ओटीपी, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें, चाहे वह बैंक कर्मी हो या ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई। कोई व्यक्ति आपसे रिमोट एक्सेस एप क्वीक सपोर्ट, एनीडेस्क आदि डाउनलोड करने को कहे तो कभी डाउनलोड न करें। एसएमएस, ईमेल, वाट्सएप मैसे आदि पर प्रसारित हो रहे लिंक को न खोलें। किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लाएं। एटीएम से पैसा निकालते समय ध्यान रखें कि कोई दूसरा व्यक्ति एटीएम कार्ड बदल न पाए। पैसा निकालने से पूर्व उस मशीन में स्कीमर एवं कैमरा न लगा हो चेक कर लें। अपना मोबाइल किसी अंजान व्यक्ति को न दें। क्यूआर कोड को बेहद सावधानी से स्कैन करें व पूर्ण जांच कर लें। किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम संबंधी शिकायत को दर्ज करने के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नं. 1930 या 112 डायल करंे या अपने बैंक को घटना के संबंध में अवगत कराते हुए नजदीकी थाने या जनपदीय साइबर क्राइम सेल से भी संपर्क करें।