खागा नगर पंचायत के द्वारा प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान चलाया गया । न्यूज वाणी संवाददाता सागर सोनी मो0 – +91 6390322164
खागा/फतेहपुर खागा नगर पंचायत के द्वारा प्लस्टिक एकत्रीकरण अभियान जिसमें खागा को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ और सुन्दर बनाना है जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह की के द्वारा अभियान चलाया गया है और कहा जिस भी दुकानदार के यहां प्लास्टिक की पन्नी मिली है तो उसके उपर कानूनी कार्यवाही और जूर्माना शुल्क भी दुकानदार को देना पड़ेगा सभी दुकानदार भाइयों से अनुरोध है कि पालीथीन का उपयोग न करें जिससे किसी को कोई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़े अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने पूरे खागा नगर वासियों को येह संदेश दिया गया है फिर अब देखना है कि क्या आम जनता पर कोई असर पड़ेगा यह तो समय बतयेगा की नगर पंचायत प्रतिनिधि राम गोपाल सिंह ,सभासद सलीम शेख ,रमेश अग्रहरि और नगर पंचायत पूरा स्टाफ मौजूद रहा