युवा अग्निवीर बनकर अच्छी शिक्षा व ट्रेनिंग लेकर भविष्य सवार सकेंगे – सरदार पतविंदर सिंह

न्यूज़ वाणी

युवा अग्निवीर बनकर अच्छी शिक्षा व ट्रेनिंग लेकर भविष्य सवार सकेंगे – सरदार पतविंदर सिंह

तिरंगी टर्बन बांधकर रिमझिम वर्षा ऋतु में भी घर-घर संपर्क करने में संकोच नहीं

नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अग्निपथ योजना के प्रति वर्षा ऋतु में भी जन जागरूकता तिरंगा पगड़ी बांधकर घर-घर का कुंडा खड़क कर युवाओं व उनके माता-पिता से अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें प्रेरित कियाl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि नौजवानों को बढ़-चढ़कर इस योजना मे भागीदारी करनी चाहिए सेना की नौकरी के बाद युवाओं के हाथों में इतना रुपया जरूर होगा कि वह अपने शहर में मनचाहा कारोबार कर सकेंगे एवं केंद्र व राज्य सरकारों के अन्य विभागों में भी उनको नौकरी का मौका मिलेगा अग्नीपथ योजना में आवेदन जरूर करें यह देश सेवा का सुनहरा मौका देने वाली योजना है अग्निवीर बनकर अच्छी शिक्षा व ट्रेनिंग लेकर भविष्य सवार सकेंगे अग्नीपथ मे अनिवार्य तौर पर आवेदन जरूर करना चाहिए ध्यान रहे कि राष्ट्र मजबूत रहेगा तभी हम सभी मजबूत रहेंगे युवाओं को समझना चाहिए कि अग्निपथ योजना से जहां उन्हें देश सेवा का मौका मिलेगा वही सेना से अच्छी खासी राशि लेकर वापस लौटेंगे और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं सरकारी सेवा में उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मौका मिलेगाl अग्निवीर जन जागरूकता अभियान में अंजलि प्रजापति,सनी केसरी,ऋषिकेश प्रजापति(सोशल मीडिया प्रभारी),संजय श्रीवास्तव,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित कई देशभक्त टोलियां बनाकर जन जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.