युवाओं के लिए क्लर्क बनने का शानदार मौका आया है। आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने देशभर के सरकारी बैंकों में क्लर्क के पदों को भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज शुक्रवार यानी 1 जुलाई से 6035 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है जो कि 21 जुलाई तक चलेगी।
योग्य कैंडिडेट आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
सितंबर में होगा एग्जाम
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक क्लर्क भती परीक्षा 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स एग्जाम का आयोजन अक्टूबर 2022 में होगा।
योग्यता और आयु सीमा
क्लर्क के 6035 पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडिडेट की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जानें परीक्षा का पूरा पैटर्न
प्री एग्जाम पैटर्न
- रीजनिंग : 40 प्रश्न 40 नम्बर
- मैथ्स : 40 प्रश्न 40 नंबर
- समय : 45 मिनट
- गलत प्रश्न पर 1/4 निगेटिव मार्किंग
मैन्स एग्जाम
- समय : 120 मिनट
- हिंदी / इंग्लिश : 40 प्रश्न 40 नंबर
- मैथ्स : 40 प्रश्न 50 नम्बर
- रीजनिंग : 40 प्रश्न 50 नंबर
- कंप्यूटर : 40 प्रश्न 20 नंबर
- जनरल अवेयरनेस : 40 प्रश्न 40 नंबर
- गलत प्रश्न पर 1/4 निगेटिव मार्किंग