उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही अठावन लाख ) रुपये के वाहनों को किया गया जब्त
न्यूज़ वाणी
उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही अठावन लाख ) रुपये के वाहनों को किया गया जब्त
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुलिस द्वारा द्वारा उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप कारित कर धन एवं संपत्ति अर्जित करने वाले 01 अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 5800000- ( अठावन लाख ) रुपये के वाहनों को किया गया जब्त ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में थाना चकरनगर पुलिस द्वारा उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप कारित कर धन एवं संपत्ति अर्जित करने वाले 01 अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 5800000/- रुपये के वाहनों को किया गया जब्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देंशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना चकरनगर द्वारा गिरोह बनाकर फर्जी तरीके से समाज विरोधी कार्य कर धन एवं सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 30/22 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट बनाम शिवकिशोर पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम हैवरा थाना सैफई जिनपद इटावा अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में नामित अभियुक्त शिवकिशोर द्वारा दिनांक 09.06.2022 को माननीय न्यायालय इटावा में पुलिस के भारी दबाब के कराण आत्मसमर्पण कर दिया था । विवेचना के दौरान जानकारी हुई कि अभियुक्त् द्वारा अपराध एव समाज विरोधी कार्य कर काफी चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की गई है । जिसके तहत अभियुक्त के विरूद्व गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी । जिसके क्रम के जिलाधिकारी इटावा द्वारा दिनांक 14.06.2022 को उक्त अभियुक्त की संपत्ति को जब्त करने के आदेश निर्गत किये गये थे । जिसके क्रम में दिनांक 27.06.2022 को थाना चकरनगर एवं थाना बिठौली पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके एवं अवैध रुप थाना चकरनगर क्षेत्र में बनाये गये मकान का जब्तीकरण किया गया था तथा दिनांक 29.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा लगभग 01,10,40,000/- रुपये कीमत के 03 कार, 05 ट्रक को जब्त किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक
02.07.2022 को 58,00,000/- रुपये कीमत के 03 ट्रक को जब्त किया गया है । जब्त किए गए 01 ट्रक UP 75 AT4316 कीमत -1700000₹ 2. 01 ट्रक UP 75 M 9167 कीमत -2250000 3. 01 ट्रक UP 75 AT 5567 कीमत -1850000 अभियुक्त का नाम पता शिवकिशोर पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम हैवरा थाना सैफई जनपद इटावा उक्त अभियुक्त पर जनपद इटावा में थाना चकरनगर एवं अन्य थानों पर कुल 06 अभियोग पंजीकृत है । पुलिस टीम-*प्रभारी निरी0 सुनील कुमार मय फोर्स थाना चकरनगर इटावा