सक्सेस कोचिंग में हुआ टॉपरों का सम्मान, क्षेत्र में बढ़ेगा शिक्षा का स्थान : आवेश अहमद सर / न्यूज वाणी संवाददाता सागर सोनी मो0 – +91 6390322164

खखरेरू में कई वर्षो से संचालित सक्सेस कोचिंग सेंटर खखरेरू के नाम से संस्था हर वर्ष अनेक छात्रों का बोर्ड परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर देती चली आ रही हैं। इस बार तो जिले में छठवां और प्रदेश में  बारहवां स्थान देकर इस संस्थान ने अपना झंडा लहरा दिया है। बताते चले की 18 जून को घोषित परिणाम के बाद सभी छात्र एवं छात्राओं जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए थे उनको सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रोग्राम ‘टापर्स उत्सव कार्यक्रम’ का आयोजन सक्सेस कोचिंग सेंटर में आयोजित हुआ जिसमे लगभग हाईस्कूल के 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले चालीस मेधावियों एवं इंटरमीडिएट में लगभग बत्तीस मेधावियों का सम्मान कोचिंग के संचालक आवेश अहमद सर और जीव विज्ञान प्रवक्ता सुनील सर एवं अंग्रेजी अध्यापक राजेश सर व कुलदीप सर के हाथों से मेधावियों को ट्रॉफी मेडल व उनका मुंह मीठा कराकर किया गया। इसके उपरान्त कोचिंग के चार साल से लगातार अध्ययनरत छात्र मोहम्मद फुजैल सिद्दीकी सागर तिवारी और गुफरान अहमद ने अपनी तरफ से कोचिंग के इस कार्यक्रम में एक विशेष उपहार संचालक सर को दिया और अपने मुख से इस 4 साल के सफर को बयान किया।
टॉपरों में गुफरान अहमद ने इंटरमीडिएट में 459/500 अंक प्राप्त कर 91.8 फीसदी अंक के साथ ब्लॉक व तहसील में पहला स्थान जिले में छठवां प्रदेश में बारहवां स्थान प्राप्त कर गुरुजनों ,माता पिता का नाम रोशन किया है। वही हाईस्कूल की छात्रा सृष्टि देवी ने 545/600 अंक लाकर 90.83 फीसद अंक पाकर सबको गौरांवित किया है।  वहीं 2021 में 92 फीसदी तक हाईस्कूल का परिणाम व 86 फीसदी तक इंटर का परिणाम गया था। वर्ष 2020 में मोअज्जम वारसी ने भी जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया था , टॉपरों का मानना है की इतने अंक प्राप्त करने में इसका सबसे ज्यादा श्रेय सक्सेस कोचिंग सेंटर के संचालक आवेश अहमद सर व जीव विज्ञान प्रवक्ता सुनील सर व राजेश सर की मेहनत का नतीजा है। ये संस्थान इस क्षेत्र का सबसे बेहतर परिणाम देने वाला संस्थान है। आपको बताते चले की कोचिंग के लगभग 50% बच्चो के रिजल्ट 75 फीसदी अंक से अधिक है। इंटरमीडिएट में अंकुश कुमार ने 85% , नैनसी तिवारी ने 85% , सागर तिवारी ने 83% , मो आलिम ने 83% , योगेंद्र सिंह ने 83% , प्रिंस त्रिपाठी ने 83% , आदित्य कुमार 82% , विभा पाल 82% , अनिकेत सिंह 82% ,  वही मोअज्जम वारसी , सूरज सेन उदयराज , प्रभात  सिंह व पवन ने 81% अंक , शिवेंद्र सिंह , आयुषी अग्रहरि , प्रांशि सिंह , उजमा बानो ,रोहित कुमार ने 80% अंक , मंदीप कुमार 79% , रिशु देवी , जानवी अग्रहरि , अनुज कुमार ने 78% अंक , कुलदीप कुमार , शैलेंद्र कुमार , राजवीर कुमार ने 77% अंक , मोहम्मद फुजैल सिद्दीकी ने 76.6 फीसदी अंक प्राप्त करने के साथ राजकरन ,जितेंद्र , अनस खान व मो इलाही ने 76% अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान , अपने गुरुजनों , माता पिता व अपने गांव का नाम रोशन किया है। वही हाईस्कूल में सृष्टि देवी 90.83% ,अनमोल अग्रहरि 90.16% ,तथा आस्था सिंह 89% अंक के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं इस कार्यक्रम में आवेश अहमद सर सुनील सर राजेश सर कुलदीप सर और सद्दाम हुसैन मौजूद रहे साथ ही बहुत सारे छात्र व छात्राएं मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.