फतेहपुर। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा फतेहपुर के तत्वाधान में नवागंतुक मुख्य चिकित्साधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्थानान्तरित मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य कर्मियों ने फूल-माला के साथ उपहार देकर विदा किया।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के बैनर तले नवागंतुक सीएमओ डा. सुनील भारती का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। कार्यालय के सभी कर्मचारियों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज डा. अरूण कुमार द्विवेदी ने कहा कि स्वास्थ्य इकाईयों में ब्लाक लेवल पर स्वास्थ्य सेवा जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उनकी इकाई में स्वास्थ्य कर्मी का भरपूर सहयोग मिलता है। यही कारण है कि इकाई गोपालगंज में चिकित्सीय कार्य व चिकित्सीय सेवा का नाम सबसे पहले आता है। निवर्तमान सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह की विदाई के समय भावुक हो गए। श्री द्विवेदी ने कहा कि श्री सिंह के साथ बीते समय को वह कभी नहीं भूलेंगे। उनके द्वारा दिए गए मूलचंद्र पर चिकित्सकीय सेवा देने का काम किया जाएगा। उधर उत्कृष्ट कार्य के लिए स्थानांतरित सीएमओ ने प्राथमिक चिकित्साधिकारी डा. अरूण कुमार द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमएस डा. रेखारानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी जौहरी के अलावा सभी एमओआईसी मौजूद रहे।