गोरखपुर जिले के कोतवाली इलाके में हुई रोहित सिंह की हत्या रुपये वापस मांगने में की गई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि लखनऊ में अमौसी हवाई अड्डा के पास जमीन लेने के लिए रोहित सिंह ने कर्ज पर 5.30 लाख रुपये लेकर दोस्त कजन मिश्रा को दिए थे। तय हुआ था कि उस जमीन को लेने के बाद आगे प्रापर्टी का काम बढ़ जाएगा, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी रोहित सिंह को न तो रुपये मिले और न ही जमीन। रुपये वापस मांगने पर सोमवार सुबह विवाद हुआ और फिर रात में हत्या हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दो लाख रुपये रोहित सिंह ने किसी से नकद लेकर दिए तो वहीं 3.30 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया था। रोहित ने सोचा था कि जमीन मिल जाएगी तो उसे बेचकर वह प्रापर्टी का काम आगे बढ़ाएगा। इसी लालच में फंसे रोहित ने अपने दोस्त पर भरोसा किया। कई बार जमीन के बारे में बात करने पर कजन उसे समय दे देता था। दरअसल, कजन के पास भी रुपये नहीं थे। उसने कई लोगों से रुपये लेकर जमीन में लगाया था, जो उसे भी नहीं मिल पाया था। यही वजह है कि दोस्तों में खटास हो गई और फिर गुस्से में आकर उसने रोहित की हत्या कर दी।
समझौते के लिए बुलाया गया था रोहित को
रोहित अपने दोस्त कजन के पास सोमवार सुबह एक बजे के करीब रुपये वापस मांगने के लिए गया था। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई थी। फिर साथ के अन्य दोस्तों ने दोनों में समझौता कराने का फैसला किया। दोस्तों के बुलाने पर ही रोहित शराब पार्टी में शामिल होने पहुंचा था। सब साथ में मिलकर शराब भी पीए, लेकिन फिर रोहित ने रुपये की मांग कर ली और कजन ने गोली मार दी।
लखनऊ ले जाते समय हुई रोहित की मौत