फतेहपुर। न्यूज वाणी बीते बीस वर्षों से अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन कर विभिन्न जनपदों मे सप्लाई करने वाले अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा मे असलहे व असलहा बनाने के उपकरण बरामद कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि यमुना कटरी क्षेत्र के गांव मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है जिसके लिए उनके द्वारा थानाध्यक्ष खखरेरू सच्चिदानन्द त्रिपाठी को गिरोह का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया था जिसके तहत थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर खखरेरू थानाक्षेत्र के ग्राम पौली के पूर्व जल निगम के पानी के टंकी कैम्पस मे अवैध शस्त्रांे को बनाते हुए जुल्फकार अली उर्फ भट्टो पुत्र छेदू पौली, राजू पंडित उर्फ उमेश दुबे पुत्र मुन्नीलाल दुबे निवासी पाई थाना खागा, राजू प्रजापति पुत्र राजाराम निवासी पौली थाना खखरेरू, अजीज अख्तर उर्फ फुनूनू पुत्र कायम अख्तर निवासी पौली को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दस अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण भारी मात्रा मे बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि पकड़े गये शातिर पिछले 15 व 20 वर्षों से अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन अलग-अलग स्थानों मे करते थे जिनकी सूचना मिली थी जिसके तहत असलहा फैक्ट्री के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया था जिसके तहत असलहा फैक्ट्री का पर्दाफास किया गया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ दर्जनों मुकदमें अवैध असलहा बनाने का दर्ज है। उन्होनें बताया कि असलहों की सप्लाई जनपद के अलावा कानपुर, रायबरेली, बांदा, कौशाम्बी और चित्रकूट मे करते थे। पकड़े गये सभी अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्जकर जेल की सलाखांे के पीछे भेजा जा रहा है। असलहा फैक्ट्री का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपये का इनाम देकर उत्साहवर्धन किया गया।