सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में की महिला जनसुनवाई

न्यूज़ वाणी

 सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में की महिला जनसुनवाई

हसरत पवार इदरीसी
हापुड़।उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मान्य सदस्य श्रीमती मीना कुमारी के द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से माननीय सदस्य द्वारा मेरठ रोड सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में दिनांक 6 जुलाई 2022 को महिला जनसुनवाई की गई। उ.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। माननीय सदस्य के द्वारा जनसुनवाई में आए पीड़ित महिला की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। मेरे समक्ष जो प्रकरण प्रस्तुत किए गए हैं इसमें जल्द से जल्द जांच करा कर उत्पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाए। महिला जन सुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज, पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड, महिला थाना इंचार्ज मनु सक्सेना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.