प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अधिकारियों के साथ सदस्य ने की समीक्षा – वार्डों में साफ-सफाई के साथ चूने का छिड़काव कराए पालिका व नगर पंचायत: तुषार
फतेहपुर। राज्य स्तरीय सलाहकार समिति, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सदस्य तुषार दीप मकवाना ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया कि विकास खंड धाता में आठ, ऐरॉया में पांच, बहुआ छह, मलवां नौ, भिटौरा सात, हथगाम पांच, तेलियानी में दस, असोथर में एक, विजयीपुर में चार, हसवा में तीन, देवमई में दो, अमौली में एक व खजुहा में भी एक कुल 62 प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम का चयन किया गया है। जिसके सापेक्ष 18 ग्रामो का वीडीपी अनुमोदोपरांत मुख्यालय भेजा गया और फीडिंग का भी कार्य कराया गया है। सदस्य ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चल रहा है। नगर पालिका व नगर पंचायते समस्त वार्डाें पर साफ-सफाई कराकर चूने का छिड़काव करें। पानी का जमाव न होने दें। उन्होंने पालिका ईओ को निर्देश दिए कि सविंदा/आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन समय से दिया जाए। इस अवसर पर ईओ मीरा सिंह, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, सहायक प्रबंधक, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के संदीप श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सहित संबंधित उपस्थित रहे।