शिविर में तीन दिव्यांगों के बनाए प्रमाण पत्र – कल हथगाम ब्लाक में लगेगा कैंप

फतेहपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से बुधवार को हस्वा विकास खंड परिसर में दिव्यांगजन शिविर व कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 29 दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। शिविर में तीन दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से 08 जुलाई को हथगाम विकास खंड परिसर में शिविर व कैम्प आयोजित किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजन आकर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि कैंप में आवश्यक अभिलेखांे 40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रु. 56460,00 वार्षिक), आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साईज 02 फोटो लाना अनिवार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.