फतेहपुर। न्यूज वाणी सिख धर्म के छठवें गुरुहरगोविंद साहिब का 423 वां प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया जिसमे अनुयाइयों ने लंगर छका। गुरूद्वारे के ग्रन्थि गुरबचन सिंह ने उनके आर्दशों पर चलते हुए शिक्षाओं को ग्रहण करने का संदेश दिया। साथ ही उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिख धर्म के इतिहास में छठवें गुरु हरगोविंद साहिब की दल भंजन योध्या कहकर प्रशंसा की गई है जिन्होंने अपने पिता की शहीदी को अपना आदर्श मानते हुए उनके द्वारा किये गए महान कार्यो को जीवन भर पूरा करते रहें। वहीं धर्म के साथ साथ अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ते रहे। प्रकाश पर्व के अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सिख अनुयाइयों के साथ साथ गणमान्य नागरिकों ने लंगर छका। इस मौके पर अध्यक्ष संतोष सिंह, दर्शन सिंह,चानन सिंह, प्रदीप गर्ग,राजेंद्र त्रिवेदी, सुनील शुक्ला, गुरबचन सिंह ज्योति कौर, जसपाल कौर, हरविंदर कौर आदि मौजूद रहे।