स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित हुए निजामुद्दीनपुर एवं अकबरपुर चोराई विद्यालय  

           न्यूज़ वाणी संवाददाता अवधेश कुमार दुबे

हथगाम ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई एवं प्राथमिक विद्यालय निजामुद्दीनपुर को स्वच्छ विद्यालय 2021-22 के लिए जिलाधिकारी महोदया डॉ अपूर्वा दुबे एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश जी ने पुरस्कृत किया।
बताते चलें कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए जनपद स्तर पर ओवरआल स्कूल एवं उपश्रेणी में कुल 18 चयनित विद्यालयों को पुरस्कृत किए जाने के अंतर्गत अपना सहयोग एवं योगदान देने वाले प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड वार चयनित विद्यालयों में से हथगाम ब्लॉक स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी (पूर्व वायुसैनिक) को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं निजामुद्दीनपुर के ग्राम प्रधान रामू सिंह फौजी को प्राथमिक विद्यालय निजामुद्दीनपुर में कायाकल्प योजना में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अमौली सहित पांच शिक्षक, पांच ग्राम प्रधान एवं 11 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त बी ई ओ , बी एस ए एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.