न्यूज़ वाणी
आंख का सुरक्षित होना ड्राइवरों के लिए बहुत ही मायने रखता हैं
लखनऊ-(संवाददाता) -सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन आयोजक संस्था शफीक बानो चैरिटेबल सोसायटी लखनऊ द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम जनपद लखनऊ के आर टी ओ आफिस ट्रांसपोर्ट नगर सरोजनी नगर एन एच 25 पर एक सप्ताह तक किया गया। कार्यक्रम के समापन के दिन डा अहमर सिद्दीकी ने ड्राईवर कमल किशोर,रामदेव यादव, संजय कुमार, विनोद कुमार , राजकुमार, साहिद, अमित कुमार, देशराज , अमित कुमार तिवारी, आदि लोगों की आंख की जांच कर उनको चश्मा वितरण किया गया तथा 80 ट्रक ड्राइवरों की जांच की गई तथा 75 ट्रक ड्राइवरों को चश्मा वितरण किया गया। कार्यक्रम में अनवर गाजी, यूनुस गजी, बाबा गाजी, अनवर अब्बास, जावेद,आसू,मारूफ खान, आदि लोग मौजूद रहे संस्था द्वारा यह कार्यक्रम सात दिवस तक आर टी ओ आफिस ट्रांसपोर्ट नगर सरोजनी नगर एन एच 25 पर संचालित रहा जिसमें संस्था द्वारा 525 ट्रक ड्राईवर की स्थिति पर उनको चस्मा वितरण किया गाया सरकार की मंशा य उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया गया। संस्था की सचिव शहर बानो ने कहा की आंख का सुरक्षित होना बहुत ही ड्राइवरों के लिए मायने रखता है। समय-समय पर सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से इन कैंपों के आयोजन से ट्रक ड्राइवरों को बहुत ही सुविधा मिलती है। इन कैंपों के माध्यम से अपनी आंखों की जांच करवाकर नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं। कैंप में आने वाले मरीजों का संस्था ने बहुत सहयोग किया गया, जिसकी ट्रक ड्राइवर काफी सराहना कर रहे हैं।